आर्मी अग्निवीर (Army Agniveer) भारत सरकार की सिफारिश पर भारतीय सेना के द्वारा शुरू की गई आर्मी की नई भर्ती प्रणाली है, जो अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती होते हैं।
नई भर्ती प्रणाली
इस स्कीम के तहत जो सैनिक भर्ती होते है | सेवा के बाद उनमे से 25% अग्निवीरों को स्थायी सैनिक (Permanent Soldier) बनने का मौका मिलता है। लेकिन इस भर्ती के तहत भर्ती हुए सभी जवानों को (Agniveer) अग्निवीर ही कहा जाता है।
भारतीय आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए योग्यता निम्न प्रकार हैं ?(Agniveer Army Eligibility)
GD (General Duty) के लिए 10वीं पास, 45% कुल अंक, 33% प्रत्येक विषय मे, और उम्र सीमा 17.5 – 21 वर्ष होनी चाहिए |
Technical के लिए 12वीं पास (PCM + English) 50% कुल अंक और उम्र सीमा 17.5 – 21 वर्ष होनी चाहिए
क्लर्क व एस के टी (Clerk/SKT) के लिए 12वीं (किसी भी स्ट्रीम), 60% कुल, 50% प्रत्येक विषय उम्र सीमा 17.5 – 21 वर्ष होनी चाहिए |ट्रेड्समैन (Tradesman)के लिए 10वीं अभ्यर्थी की उम्र सीमा 17.5 – 21 वर्ष होनी चाहिए |
आर्मी अग्निवीर चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन Common Entrance Exam (CEE) – इसके लिए अब सभी उम्मीदवारों को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होती है। उसके बाद अगला पड़ाव आता है |
शारीरिक दक्षता (Physical Fitness Test) – यह प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा के बाद प्रारंभ होती है इसमें – 1.6 km दौड़ के दो ग्रुप होते हैं | जो 5:30 मिनट में दौड़ लगाता है उसे 60 अंक मिलते है और जो उम्मीदवार दूसरे ग्रुप में दौड़ पूरी करता है जिसका समय 5:31 से 5:45 मिनट होता है उसे 48 अंक दिए जाते हैं | Pull-Ups 10 पुसप्स करने वाले को – 40 अंक, 9 पुसप्स करने वाले को – 33 अंक, और 8 पुसप्स करने वाले को 27 अंक दिए जाते हैं |
वेतन और भत्ते (Salary & Benefits)
प्रथम वर्ष (1st Year) ₹21,000 रूपये मासिक मिलते है, और ₹10,500 रुपये जमा हो जाते है |
दूसरे वर्ष (2nd Year) ₹23,100₹ रूपये मासिक मिलते है, और 11,550 रुपये जमा हो जाते है |
तीसरे वर्ष (3rd Year) ₹25,580 रूपये मासिक मिलते है, ₹12,790 रुपये जमा हो जाते है |
चोथे वर्ष 4th Year ₹28,000 रूपये मासिक मिलते है, और ₹14,000 रुपये जमा हो जाते है | इस प्रकार जवान द्वारा चार वर्ष सेवा करने के बाद उसे लगभग 11.71 लाख रुपये की राशि एक मुस्त दी जाती जिस पर कोई टेक्स नही लगता है |
अग्निवीर को सेवा के बाद अवसर (Post-4 Years Options)
- 25% अग्निवीरों को स्थायी सैनिक के रूप में चुना जाएगा।
- शेष 75% को Certificate of Service, सेवा निधि, और Skill Certificate मिलेगा, जिससे वे आगे शिक्षा, नौकरी या स्वरोजगार में जा सकते हैं।
राज्य सरकारें और निजी कंपनियाँ भी अग्निवीरों को प्राथमिकता दे रही हैं।Agniveer General Duty (GD) – सभी Arms